Download Registration Form
Pay Now

नकली वस्तु रोधी प्रभाग

खाने- पीने की रोजमर्रा की आवश्यक चीजों में न केवल मिलावट की जा रही है बल्कि ये नकली भी बनाई जा रही हैं। इसके अलावा बड़ी कंपनियों का लेबल लगा कर भी गलत व्यक्तियों/ अपराधियों द्वारा नकली और मिलावटी सामान बेचा जा रहा है। भले ही यह सामान खाने- पीने का हो या जरुरत का अन्य सामान हो। ऐसी स्थिति के विरुद्ध काम करने के लिए नकली वस्तु रोधी प्रभाग का गठन नेशनल डिफेंस ट्रस्ट ने किया है। 

नकली वस्तु रोधी प्रभाग का मानना है की यह एक अति गंभीर अपराध है जो की आतंकवाद से भी ज्यादा गंभीर है यह एक धीमा जहर है, यह शोषण है, भीतर घात है, हिंसा है, मासूम लोगों की जिंदगियों  से खिलवाड़ है इसे रोका जाना चाहिए।