आपदा प्रबंधन प्रभाग एन.डी.टी. के प्रमुख प्रभागों में से एक है। नेशनल डिफेंस ट्रस्ट के आपदा प्रबंधन प्रभाग द्वारा विभिन्न प्राकृतिक/ मानव जनित/ अन्य आपदाओं की स्थिति में बचाव कार्य/ संभावित आपदा की पूर्व सूचना प्रेषित करने संबंधी रूपरेखा पर काम किया जायेगा।