Download Registration Form
Pay Now

कृषक उत्थान प्रभाग

अंग्रेजों के शाषन काल में तथा आजादी के बाद सरकारों की किसानों आवश्यक हितों के प्रति जबरदस्त उपेक्षा की वजह से कृषि एवं कृषकों की स्थिति बेहद बुरी होती चली गई। कृषकों को उखाड़ फेंकने का षड्यंत्र भारत की ताकत को खत्म करके इसे गुलाम बनाने का षड्यंत्र रहा है। कृषि के लाभकारी और राष्ट्रीय उत्थान के व्यवसाय का अत्यधिक शोषण करके इसे घाटे का व्यवसाय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई थी। 
कृषकों के उत्थान के लिए अपने स्तर पर विशेष काम करना कृषक उत्थान प्रभाग का उद्देश्य है।